Home <no title>स्व श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर किया खाद्यान्न वितरण byVijay journlist -May 24, 2020 0 भोपाल । राजधानी के ग्रामीण इलाकों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुंडयतिथि पर कांग्रेस कमेटी जे प्रदेश महासचिव के द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस तरह से वितरण कोरोना के संक्रमण में लॉक डाउन के दौरान पिछले कई दिनों से नियमित किया जा रहा है। स्व राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर सहयोग की भावना के साथ संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस की लड़ाई में हुजूर विधानसभा के ग्रामीण में विष्णु विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 कुंटल आटा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जोकि पड़रिया काछी,आदमपुर छावनी, कान्हासैया ,शांति नगर सोसाइटी, आरएंडी क्रेशर बस्ती बस्ती ,एवं सुखी सेवनिया में जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया गया । सूखी खाद्यान्न सामग्री का वितरण मित्र मंडल द्वारा 12 मई से निरंतर किया जा रहा है उसी क्रम में आज वितरण किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राहुल मालवीय ,सेक्टर अध्यक्ष अचल ठाकुर ,एवं प्रीतम मालवीय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Post a Comment