भोपाल। आज राजधानी में शहर के अलग अलग दो स्थानों से जिला आबकारी नियंत्रक दल द्वारा अवैध शराब बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया जिनसे हजारो रुपये की देशी व् अंग्रेजी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाहि की गई । विभाग सेे प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन एवं संजीव दूबे,सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में कंट्रोलर डीडी शुक्ला के नेतृत्व में अबकारी टीम सहायक नियंत्रक अतुल दूबे, सहायक आबकारी निरीक्षक चन्दर सिंह,i अभिलाष पाठक ने क्रमशः ,परवलिया तिराहे नाके पर आरोपी रमेश बोरासी पिता राम अवतार फेज-2 ,शिव नगर से 25 पाव देशी मदिरा और बिलखिरिया नाके पर आरोपी विकास गुप्ता पििता सतपाल गुप्ता,ओल्ड सुभाष नगर से विदेशी मदिरा के 4 बोटल,2 अद्धी और 1अद्धी देशी मदिरा ,जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की गई।
आबकारी व् पुलिस अधिकारी ने रीवा के लिए बस की रवाना
सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दूबे द्वारा प्रशासनिक/वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, प्रभारी अनुविभागीय अभिकारी पुलिस सुखी सेवनिया, क्राइम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा समाज सेवकों के सहयोग से,Adexo गोयलऔर सहायक आबकारी निरीक्षक तोमर की उपस्थिति में,बस क्रमांक MP04 PA 1163 से कुल 31 लोगों को भोपाल से रीवां, लंच पैकेट के साथ रवाना किया गया,जो कोरोना संकट में किया गया एक सराहनीय कार्य है।
Post a Comment