भोपाल। वेसेरेम संघ के द्वारा के नियमित एक सप्ताह तक लगभग 2 सौ लोगों को खाने का वितरण करने की शुरुआत की गई। भोजन का निर्माण लोको लाइन में संफह के सदस्यों द्वारा किया गया। संघ के मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे ने बताया कि संघ के अध्यक्ष आर पी भटनागर के दिशानिर्देश पर और महामन्त्री अशोक शर्मा के आशीर्वाद से संघ के उपाध्यक्ष और भोपाल मंडल प्रभारी अमित भटनागर की प्रेरणा से लोको लाइन शाखा सचिव के एन गुप्ता जी ने लोको लाइन शाखा यूथ विंग के दीप सिंह ठाकुर को ये दायित्व सौंपा और दीपू और उनकी टीम ने लोको लाइन शाखा में ये भोजन तैयार किया और आज से अगले एक हफ्ते तक ये भोजन कर्मचारियों और उनके परिवार को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए लगभग 200 लोगों को खाना दिया गया यदि किसी व्यक्ति एवं परिवार को भोजन की आवश्यकता हो तो संपर्क करें ।
Post a Comment