भोपाल। कोरोना संक्रमण से शुजालपुर निवसी की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो हो गई थी, जिसके शव को परिजनों के न स्वीकार करने पर तहसीलदार के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। आज जिंदगी में वह दिन देखा जो भगवान किसी की जिंदगी में ना लाए एक प्रेम सिंह मेवाडा निवासी शुजालपुर के रहने वाले थे उनको कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार वाले एक बेटा संदीप उनकी पत्नी उनका साला सभी आए परंतु बॉडी से आधा किलोमीटर दूर ही रहे। सभी ने बॉडी लेने से इंकार कर दिया ।उसके बाद बैरागढ़ वृत्त के तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने उनसे लिखवाकर लिया कि उन्हें म्रतक प्रेम सिंह मेवाडा की शरीर नहीं चाहिए। लिखित में लेने के पश्चात तहसीलदार द्वारा कोरोना संक्रमण से मृतक का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया ।
Post a Comment