भोपाल। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ साहसिक जंग लड़ते हुए यशवंत पाल ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। श्री जौहरी ने मध्यप्रदेश पुलिस परिवार की ओर से उनकी शहादत को कोटिश:नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पुलिस महानिदेश ने कहा है कि पिछले एक हफ्ते के भीतर हमारे दो बहादुर पुलिस अधिकारी कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीद हुए हैं। इन दोनों पुलिस अधिकारियों के आसामयिक निधन से पूरा मध्यप्रदेश पुलिस परिवार स्तब्ध एवं शोकाकुल है। इन अधिकारियों द्वारा प्रदर्शित कर्तव्यपरायणता एवं साहस से हम सब गौरवान्वित हुए हैं। इन जांबाजों ने कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति देकर मध्यप्रदेश पुलिस की देशभक्ति एवं जनसेवा सर्वोपरि होने की भावना को साकार किया है। गौरतलब है कि नीलगंगा उज्जैन थाना प्रभारी 59 वर्षीय श्री यशवंत पाल ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया।
Post a Comment