इंदौर । अब प्रशासन ने स्वास्थ विभाग पुलिस या अन्य सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने वाले को लेकर सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया। कलेक्टर की माने तो उनके पास ही अधिकार है और अब किसी भी पुलिसकर्मी क्या सरकारी महकमे के इमरजेंसी ड्यूटी में लगे कर्मचारी से कोई घटना होती है तो प्रशासन आरोपी के खिलाफ सीधे रासुका की कार्रवाई को अंजाम देगा। कलेक्टर ने बताया कि हम लोगों ने खाने की सप्लाई सुचारू रहे इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही कई इलाकों की राशन दुकान है खुलेगी और लोगों को घर पहुंच राशन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाएगा ।कलेक्टर ने कहा कि एस्मा लागू होते ही जल्द ही वह आदेश जारी कर रहे हैं ताकि प्राइवेट डॉक्टर्स डे मरीजों के इलाज में अपनी भागीदारी दर्ज करें ।ऐसा नहीं करने वाले डॉक्टर से एमसीआर रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जाएगा।। दरअसल इंदौर में कोरोना को लेकर बहुत विकट स्थिति बनी है । जहां इलाज के दौरान संक्रमित हुए एक डॉक्टर की मौत भी हो चुकी है।। वही इतने बड़े संख्या में लोगों का इलाज करने में चिकित्सकों की कमी महसूस हो रही है। इसके चलते इंदौर जिला प्रशासन ने निजी डॉक्टरों को भी आगे आकर अपना सहयोग प्रदान करने की पहले गुजारिश की थी और अब आदेश जारी कर उन्हें अपनी भागीदारी दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
Post a Comment