भोपाल।रेलवे स्टेशन पर टी टी लॉबी पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वेसेरेम संघ ओर आईआरसीटीसी के संयुक्त प्रयास से हैंड सेनेटाइजर डिवाइस लगाया गया। वेसेरेम संघ के मंडल उप मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे ने बताया कि आज भोपाल tte लॉबी में wcrms/irtcso के मार्गदर्शन में हैंड सेनिटाइजर डिवाइस लगाया । इस अवसर पर राजेश पांडेय मंडल अध्यक्ष wcrms , हेमन्त सोनी GS irtcso , अंशु भटनागर अध्यक्ष महिला विंग wcrms, आलोक श्रीवास्तव cti उमेश श्रीवास्तव cti लॉबी , अरुण श्रीवास्तव नोडल ऑफिसर e लॉबी, राकेश खरे cti रिटर्न्स, चतुर्भुज मीना , संजय भटनागर , संजीव खरे dycti एवम अन्य टिकेट जांच कर्मचारीगण आदि उपस्तिथ थे। उपकरण अनिरुद्ध सोनी dycti भोपाल (सहायक सचिव मुख्य शाखा wcrms भोपाल) द्वारा कार्यालय को कर्मचारी हित में भेंट किया गया।
Post a Comment