भोपाल। वेसेरेम संघ के मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे ने बताया कि आज मंडल अध्यक्ष राजेश पाण्डे ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर नगर निगम से सौजन्य से नए अधिकारी साकेत भाई, मनीष चौबे, ने यहां पर सेनेटराइस किया।इस अवसर पर डीआरएम ने कॅरोना वायरस से बचने के लिए कलेंडर का विमोचित किया।WCRMS के अथक प्रयासों से राजेश पाण्डे के कार्य की सराहना मंडल रेल प्रबंधक भोपाल द्वारा की गई।
टीटी लॉबी में लगवाया सेनेटाइजर डिवाइस
वेसेरेम संघ के रेल मंडल बोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर टी टी लॉबी में भी सेनेटाइजर डिवाइस लद्वय गया था। जिस्मेब आईआरसीटीसी का भी सहयोग लिया गया था। संघ हमेशा से ही कर्मचारी हितों के लिए हर संभव प्रयास करता रहा है।
Post a Comment