भोपाल। कमलनाथ सरकार के कद्दावर मंत्री और प्रदेश के लोक निर्माण विभाग संभाल रहे मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। इंदौर में पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि इंदौर में पार्षद शंकर यादव के बाद क्या और भाजपाई कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं तो उनका जवाब था कि अब तो विधायक इसकी तैयारी में हैं।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भोपाल में कई विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं और जल्द वह कांग्रेस में शामिल होंगे। भोपाल में इसको लेकर बड़ी तैयारी चल रही है राजनीतिक हलकों में भी सुगबुगाहट है कि कांग्रेस सरकार विधानसभा सत्र के पहले कुछ ऐसा करने की तैयारी में हैं जो भाजपा को झटका लगे और आगर मालवा जोरा के उप चुनावों में बीजेपी डैमेज हो। सूत्रों की मानें तो बीजेपी के बीच चल रही अंदरूनी कलह को लेकर कांग्रेस काफी उत्साहित है और पिछले विधानसभा सत्र में जिस तरह से दो भाजपा विधायकों शरद फूल और नारायण त्रिपाठी ने सरकार के पक्ष में मतदान किया उसको लेकर भी कांग्रेस की बांछें खिली हुई है।
Post a Comment