भोपाल। अशोका गार्डन थाने को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की इनोवा गाडी क्रमांक MP04/BC 3378 जो कि अवैध शराब भरकर औद्योगिक क्षेत्र से कोलुआ तिराहा होकर अयोध्या बायपास की तरफ निकलने वाली है, सूचना पर थाना अशोका गार्डन पुलिस टीम द्वारा कोलुआ तिराहे पर पहुंचकर औद्योगिक क्षेत्र की तरफ से कोलुआ तिराहा होकर अयोध्या बायपास की तरफ जाने वाले वाहनों को चैक किया, इनोवा गाडी आती दिखी जो पुलिस को देखकर तेज गति से भागने का प्रयास किया जिसे घेरा बंदी कर रोका गया। कार के चालक से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम- शादाब ऊर्फ समर अली गौतम नगर का बताया एवं दूसरे व्यक्ति ने लक्की सिंह सरदार कैंची छोला थाना छोला मंदिर का होंना बताया । गाडी की जांच करने पर पिछली सीट एवं डिग्गी में देशी शराब मसाला सील बंद क्वाटर 24 पेटिया कार्टूनों को मिलाकर कुल-1200 क्वाटर जो कुल-216 लीटर होंना पाया गया जिसकी कीमत करीबन एक लाख रूपये एवं गाडी की कीमत करीबन 15 लाख रूपये एवं इनोवा गाडी MP04/BC3378 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी लक्की सरदार के थाना छोला मंदिर का सूचीबद्ध बदमाश है जो वर्तमान में जिला दण्डाधिकारी महोदय भोपाल के आदेशानुसार 03 माह की अवधि के लिए भोपाल जिले एवं भोपाल के सीमावर्ती जिलो से जिलाबदर है,।
Post a Comment