सिरोंज। शासकीय राजीव गॉधी स्मृति चिकित्सालय के बीएमओं डॉ दिनकर की विदाई स्टॉफ द्धारा की गई । स्टॉफ के सदस्यों ने उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया । वर्ष 1985 में उनकी पहली पोस्टिंग सिरोंज के कस्बाताल में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर हुई थी । यहां पर उन्होंने करीब 15 वर्ष तक अपनी सेवा दी इसके बाद उन्होंने अपनी सेवाए गुना जिले मे भी दी है । श्री दिनकर लंबे अरसे तक सिरोंज व लटेरी में अपनी सेवाए बीएमओ के पद पर दी है । स्टॉफ द्धारा महामाई माता दरबार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे नवागत बीएमओ प्रमोद दीवान डॉ सुरेश अग्रवाल एमपीडब्लू मोहसिन खान बीईई जेडी शाक्य राजेश पाठक सुनील रघुवंशी मुन्नालाल अहिरवार अमित भेदया डॉ मनीष श्रीवास्तव एएनएम आशसा आदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment