भोपाल। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में समाज और सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप हर क्षेत्र में उनका योगदान बढ़़ रहा है। भोपाल मण्डल द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अपनी महिला रेलकमिज़्यों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को मण्डल कार्यालय में अपर मण्डल रेल प्रबंधक
अजीत रघुवंशी की उपस्थिति में मण्डल सांस्कृतिक अकादमीं मण्डल के रेल कर्मी कलाकारों के साथ रेलवे कर्मचारियों के छोटे-छोटे बच्चे द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी के विभिन्न रूपों जैसे मॉ, बहन, बेटी आदि के महत्व का वणज़्न हुये उनका सम्मान करने एवं पुरूषों के साथ समान अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला रेल कर्मियों के साथ-साथ पुरूष रेल कर्मी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक अजीत रघुवंशी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल मण्डल पर 1 से 10 माार्च तक विभिन्न
कार्यक्रमों के माध्यम से रेलवे में महिलाओं की सशक्त भूमिका को दर्शाया जा रहा है एवं उन्हें समान अवसर प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक एकता अरोरा, मण्डल कार्मिक अधिकारी(प्रभारी) एचएस मीना, मण्डल कामिज़्क अधिकारी श्रीमती स्वाति अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष रेल कमज़्चारी उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक का संचालन संजय शमाज़् द्वारा किया गया। इसके पश्चात हबीबगंज रेलवे कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में महिलाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने संगीत, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
Post a Comment