*ब्रेकिंग*
भोपाल। राजधानी में इंग्लैंड से आये चार लोगों में कोरोना वायरस जे चलते एमपी नगर में स्थित एक होटल में रखा गया है इनकी निगरानी के लिए डॉक्टरों को तैनात किया गया है। कोरोना के चलते इंग्लैंड से आए 4 लोगों को भोपाल के होटल में आइसोलेटेड किया गया। इंग्लैंड में कोरोना से पीड़ित मरीज के साथ कार में घूमे थे। प्रशासन को सूचना मिलने पर भोपाल का स्वास्थ्य विभाग होटल पहुंचा। इस दौरान वहां पर भोपाल कलेक्टर भी मौजूद रहे। चारों को होटल के ही कमरों में अलग-अलग आइसोलेटेड किया। कोरोना के चारों मरीज स्वास्थ्य विभाग की टीम के संरक्षण में रहेंगे। चारों मूलत भारतीय है।
रक चाइनीज महिला भी भोपाल में
एक चाइनीस महिला को भी होटल राजहंस में आइसोलेटेड किया गया है। पहले जेपी अस्पताल में आइसोलेटेड करने का फैसला लिया था। उक्त चाइनीज महिला मिलाकर राजधानी में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 4 से बढ़कर 5 हुई । चाइनीस महिलाओं को भी होटल में ही आइसोलेटेड किया जाएगा।
Post a Comment