भोपाल। आज राजधानी में शिवाजी नगर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में पूर्व छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। विश्वबैंक योजना के अंतर्गत विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ द्वारा 2018-19 में उत्तीर्ण स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं को महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया था। उपस्थित छात्राओं की संख्या लगभग 200 रही। छात्राओं को कॅरियर में बढ़ावा देने हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं, उधिमता, रोजगार के अवसर आदि के विषय पर छात्राओं ने अपनी समस्याओं की चर्चा की। छात्राओं ने कॅरियर काऊन्सलर अभिषेक खरे, संदीप जैन, डॉ अशोक नेमा एवं सीमा खान से अपनी जिज्ञासा शांत करने हेतु प्रश्न पूछे जिसमें उनके द्वारा दिए गए।
Post a Comment