भोपाल। नीमच जिले की सीमा पर पहुँचे श्रमिकों के लिए नीमच पुलिस ने जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर विभिन्न स्थानों पर अस्थाई आवास एवं भोजन का इंतजाम कराया है। जिले की सीमा पर स्थित एक दर्जन अंतर्राज्यीय चैक पोस्ट एवं अंतर जिला चैक पोस्ट के समीप स्थित ढाबा, टोटल, मैरिज गार्डन एवं अन्य सार्वजनिक भवनों में पुनर्वास शिविर बनाए गए हैं। इन शिविरों में श्रमिकों को पहुँचाने के पूर्व सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जीवन रक्षक दवाएँ भी मुहैया कराई गईं।
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के बाद नीमच जिले में खासतौर पर राजस्थान, पंजाब, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बांसवाड़ा व डूंगरपुर क्षेत्र से लगभग 1100 श्रमिक एवं उनके परिजन पहुँचे हैं।
श्रमिकों एवं उनके परिवार जनों के अस्थाई आवास के लिए पुलिस ने कुल 65 होटल, धर्मशाला, मैरिज गार्डन व मांगलिक भवन जिला प्रशासन से अधिग्रहीत कराए हैं। नीमच जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा 24 घंटे चौकसी भी की जा रही है।
Post a Comment