भोपाल। लायंस क्लब की रीजन कांफ्रेंस सर्वश्रेष्ठ का शुभारंभ लायन वी के लाडिया,(अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक) ,लायन आर जी पाठक लायन सुयश कुलश्रेष्ठ ने मानस भवन में किया। लायंस क्लब की रीजन कांफ्रेंस *सर्वश्रेष्ठ* में ओ पी श्रीवास्तव (संचालक , जन सम्पर्क म प्र शासन) एवं डा आर के चौरसिया द्वारा मुकेश शर्मा (CEO CRISP) को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु एवं एवं दिव्या पाराशर (CEO JN Cancer Hospital) को केंसर पीड़ितों के लिए समर्पण हेतु सेवा सम्मान से सम्मानित किया। रीजन चेयर पर्सन लायन सुयश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा बच्चों के केंसर की जांच तथा जागरूकता हेतु लायंस क्लब कार्य कर रहा है। इस अवसर पर केंसर पीड़ित गरीब मरीजों की दवाओं हेतु रू 11000/- एकत्रित किये गये।
Post a Comment