भोपाल। राजधानी में कोलार रोड चूनाभट्टी पर संचालित शराब दुकान को लोक डाउन होने के बाद भी आज पूरे दिन खुली रही । थाने के पुलिस कर्मियों ने देखने के बाद भी बन्द नहीं कराई।जबकि इन दुकानों को बंद के लिए सख्त आदेश जारी किए गए घे। प्राप्त जानकारी अनुसार जहां राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर पूरी तरह लोक डाउन रहा वहीं चुना भट्टी में शराब की दुकान आज पूरे दिन बेखोफ संचालित रही। उस दुकान के सामने से पुलिस के वाहन बराबर निकलते रहे लेकिन किसी ने भी इसे बंद करने की जहमत नहीं उठाई। वहीं बाइक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से बंद करने को बोला गया टी उन्होंने adm से संपर्क करने का कह कर चल दिये । पुलिस के इस रवैये से उनकी सहमति ही शराब की दुकान खुलवाने की रही होगी। जबकि कलेक्टर के शराब की दुकानो के लिए सख्त आदेश थे। उक्त आदेश की पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर धज्जियाँ उड़ाई गई।
डोमिनोज पिज्जा भी खुला
खानपान के सभी संस्थान आज बंद रहे लेकिन चुना भट्टी पर संचालित डोमिनोज पिज्जा आज पूरे दिन खुला रहा। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण खाने पीने की वस्तुओं से व कोई भी सामान के आदान प्रदान से फैलाने की पूरी पूरी संभावना रहती है। जिसे डोमिनोज संचालक ने अनदेखा किया है । उसका व्यवसाय बराबर जारी है इस पर प्रशासन व पुलिस भी ध्यान नहीं दे रहा है। यह कोरोना को संक्रमण को रोकने में बाधा पहुंच रहे। वहीं प्रधानमंत्री की अपील की खिल्ली उड़ाई जा रही है।
Post a Comment