भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रही राधारमण-आरजीपीवी डिप्लोमा नोडल क्रिकेट टूनामेज़्ंट के दौरान शुक्रवार को आरजीआई डिप्लोमा एवं लक्ष्मीपति ग्रुप के बीच सेमी फाइनल मुकाबला हुआ। अब चैम्पियनशिप के लिए लक्ष्मीपति को कल आईईएस के साथ फायनल मुकाबले में भिडऩा होगा। आज आयोजित सेमी फायनल में आरजीआई डिप्लोमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में आरजीआई की टीम ने 7 विकिट खोकर 81 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्मीपति की टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी का प्रदशज़्न करने हुए इस लक्ष्य को मात्र 8.4 ओवरों में 4 विकिट के नुकसान पर हासिल कर आरजीआई को शिकस्त दे दी। लक्ष्मीपति के खिलाड़ी तोमेश्वर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवर में एक मेडइन ओवर व 6 रन देकर 3 बहुमूल्य विकिट झटके। कल लक्ष्मीपति व आईईएस के बीच फायनल मैच खेला जाएगा।
Post a Comment