भोपाल। थाना हनुमानगंज क्षेत्र से सोमवार को क़रीब साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात चोर एक्टिवा MP04SE3874 चोरी कर ले गया है, जिसका प्रकरण थाने में sec 379 ipc का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त एक्टिवा को चोरी करते हुए सी सी कैमरे में रिकार्डिंग हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त हुलिये का व्यक्ति/आरोपी कहीं नजर आने पर हनुमान गंज थाने पर सूचित कर सजते हैैं।
Post a Comment