छतरपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा भी मंगलवार को शुरू हो गई। जिले के 76 परीक्षा केन्द्रों पर हुई इस परीक्षा में 31 हजार 752 परीक्षार्थी शामिल हुए। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर कोई भी नकल प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में सामान्य भाषा संस्कृत विषय हेतु कुल 33 हजार 220 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 1468 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा जिले के 76 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई
Post a Comment