भोपाल। वेसेरेम संघ के केंद्रीय अध्यक्ष आर पी भटनागर और महामंत्री अशोक शर्मा से गार्ड का एंट्री ग्रेड पे 4200 करने पद का नाम ट्रैन मैनेजर करने और MACP 4600,4800,5400 का लाभ देने के लिए पत्र के माध्यम से रेलवे प्रशासन मंडल भोपाल से कहा गया है। शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि पहले से ही संघ ने इसके लिए आवाज उठाई है और इसके लिए रेल्वे बोर्ड से अंतिम स्तर की बातचीत चल रही है और अब इसके लिए और जोरदार तरीके से प्रयास किया जाएगा। वेसेरेम संघ के गार्ड पदाधिकारी और भोपाल मंडल के उप मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे के साथ गार्ड साथी केके कुशवाह,विक्रम राजपूत, दीपांश मिश्रा,धर्मेन्द्र सिंह,जी सी कुशवाह,सुदीप मालवीय, बिशन सिंह,अशोक हरोडे,विशाल परोचे,रमन सक्सेना, आलोक कुशवाह, विपिन बेलवंशी, गौरव औलिया, आदि मौजूद रहे ।
Post a Comment