भोपाल । आज राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट पर दिल्ली पुणे एयरलाइन्स से महिला यात्री पहुंची जो कोरोना वायरस से पीड़ित होने की आशंका के चलते जिला चिकित्सालय में आइसोलेटेड किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आज भोपाल एयरपोर्ट पर दिल्ली से पूना जाने वाली एयर इंडिया की फ़्लाइट से एक महिला यात्री पहुंची है जिसकी वहां पर चिकित्सकों के द्वारा जांच में कोरोना से संक्रमित होना पाया गया है। यात्री युवती को जिला जेपी अस्पताल में आइसोलेटेड किया गया है। वहीं उक्त फ्लाइट को सेनेटाइज़ करने के बाद उड़ान की इजाज़त दी गयी। यह फ्लाइट दिल्ली भोपाल पुणे बताई गई है।
Post a Comment