भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थानान्तर्गत रात्रि लगभग 8 बजे चार पहिया वाहन के द्वारा रायसेन रॉड पर टक्कर मार घायल कर दिया है उक्त वाहन का चालक फरार हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार यह गाड़ी i10 कार नंबर MP04 SC 7009 प्रभात चौराहे पर एक बच्ची को टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया और भाग गया है इसकी सूचना और एफ आई आर ऐशबाग में हो चुकी है जिस किसी को यह गाड़ी दिखाई दे थाना ऐशबाग को सूचित करें।
Post a Comment