भोपाल। राजधानी में कल शिवरात्री के अवसर पर शहर में बड़वाले महादेव की बारात निकाली गई। उसके उपरांत अनेकों जगह प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर शिव बारात के आयोजक अशोक थापा के द्वारा विकास वीरानी को त्रिशूल भेंट कर उनका सम्मान किया गया । कल सुबह शहर में शिवरात्री पर्व की धूम मची रही। सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु का जमावड़ा शुरू हो गया था। सुबह से ही मंदिर के महंत व पुजारियों के शिवरात निकालने की तैयारी शुरू हो गई थीं। दोपहर में शहर में शिवबारात निकालना शुरू हो गई । जिससे पूरा भोपाल भक्ति रस में डूबा नजर आने लगा। सबसे पहले बड़वाले महादेव घोड़ा निकास, 12 दफ्तर, बरखेड़ी, 1100 क्वार्टर, शाहपुरा, भरत नगर तथा अनेकों स्थानों में आयोजित शिव बारात में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की गई। आयोजकों के द्वारा जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जनता क्वार्टर के भव्य शिव बारात में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विकास वीरानी, जिला सह मीडिया प्रभारी बालिस्ता रावत तथा संजय वर्मा, डॉ सतेंद्र मिश्रा, गोपाल पाटीदार, द्वारिका प्रसाद उपाध्याय, अरविंद वर्मा, कैलाश सोनी इत्यादि सम्मिलित हुए ।
Post a Comment