*चने की रखवाली के लिये परिवार सहित सोये थे
धार । अमझेरा थानांतर्गत ग्राम भेरू घाट में खेत की रखवाली करने किसान व उसका पुत्र सो रहे थे। जिसमें देर रात्रि तेंदुए के द्वारा किसान के पुत्र को हमला कर मार दिया गया। जिले के अमझेरा थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेरु घाट पर चने के खेत में माता पिता के साथ सो रहा आनंद पिता मंजराव खराड़ी उम्र 7 वर्ष को अज्ञात जानवर द्वारा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना रात्रि 10 से 11 के बीच की है । माता पिता द्वारा बताया गया है कि तेंदुआ द्वारा हमला किया गया हमले में जानवर द्वारा बच्चे का एक पेर और मुँह को बुरी तरह से नोच दिया और पेर खा गया
Post a Comment