सिरोंज। स्थानीय थानार्गंत अलीगंज पहाड़ी निवासी 14 वर्षीय नाबालिग ने छेड़छाड़ करने का प्रकरण दर्ज कराया। थाने के प्रधान आरक्षक विजय धाकड़ ने बताया कि विष्णु शर्मा द्वारा गत रात्रि 11 बजे के करीब फरियादी से छेड़छाड़ कि गयीं जबकि फरियादी की मॉं आरोन गयी हुयी थीं। पुलिस ने धारा 354,506 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दीपनाखेड़ा में अपराहण का हुआ मामला दर्ज
सिरोंज तहसील के दीपनाखेड़ा थाने से मिली जानकारी के अनुसार जीजा साली को लेकर भाग गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर बृजेश अहिरवार पर धारा 363 का प्रकरण पंजीवद्ध करके नाबालिग लड़की की खोजबीन की जा रही
है। लड़की की उम्र 14 साल है।
Post a Comment