नरसिहपुर । देवों के देव भगवान महादेव के महापर्व महाशिवरात्रि पर जिले भर के सभी देवालयों व अपने-अपने घरों में विधिविधान से भगवान महादेव भोलेशंकर का शिवअभिषेक करते हुये पूजन अर्चन किया गया। इस मौंके पर गाडरवारा स्थित डमरूघाटी, बगासपुर स्थित श्रीश्रीबाबाश्री सत्यसरोबर आसनजी, करेली स्थिति पूर्ण मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले भर के समस्त शिवालयों में श्रृद्धालुओं ने पहुंचकर शिव-शक्ति का पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। एवं जगह-जगह शिव-शक्ति के विवाह एवं बारात का भी आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि के पर्व पर पूर्व राज्यमंत्री व विधायक जालम सिंह पटेल श्री श्री बाबा श्री धाम बगासपुर पहुंचे। जहाँ पर श्री श्री बाबा श्री जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की और भगवान महादेव जी का भी पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। करेली के पुरानी गल्ला मंडी कमानिया गेट के सामने स्थित पूर्ण मनोकामनेश्वर मंदिर में श्रृद्धालुओं ने पहुंचकर सहस्त्रार्चन के साथ श्री मनोकामेश्वर महादेव जी का महा अभिषेक एवं श्रृंगार किया गया। एवं अपरांह 12 बजे से फल एवं खीर महाप्रसादी वितरण भी किया गया। सायंकाल 5 बजे महाआरती की गई। रात्रि 8बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रियंका दुबे जबलपुर, प्रिया तिवारी नरसिंहपुर, अजय विश्वकर्मा गाडरवारा ने मनमोहक भजन एवं शिवस्तुति की प्रस्तुति दी गई। तलापार से शिव-शक्ति के विवाह का आयोजन कर शंकर जी की बारात का भ्रमण पूरे नगर मे किया गया।
Post a Comment