होशंगाबाद। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत जिला अधिकारियों का दल विकासखंड सोहागपुर पहुँचा। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित समस्त जिला एवं विकासखंड अधिकारियो ने ग्राम पंचायत करनपुर एवं ग्राम पंचायत रानी पिपरिया का भ्रमण किया एवं उक्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीणो से रूबरु होकर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
ग्राम पंचायत करनपुर परिसर में कलेक्टर धनंजय सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही संबंधित विभागो के अधिकारियों से निराकरण कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने दायित्व का निर्वहन न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर राम सोनी एवं पब्लिक कोऑर्डिनेटर ऑफिसर बीके साहू की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं एक सप्ताह का अवैतनिक करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये। कलेक्टर ने ग्राम आमदयी में ग्रामीणो ंसे उनके अविवादित नामांतरण, बटवारे, सीमांकन की समस्याओं एवं पेंशन तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं में मिलने वाले लाभ की जानकारी ली।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर धनंजय सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारियों एवं विकासखंड सोहागपुर के अधिकारियों ने शोभापुर कृषि मंडी में आयोजित शिविर में आमजनो की समस्याओं को सुना। शिविर में लगभग 241 आवेदन आए। शिविर में आए अधिकांश आवेदनों का कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर ही निराकरण किया एवं शेष आवेदनो का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिध सर्वश्री सतपाल पलिया, पुष्पराज सिंह पटेल, राजेन्द्र साहू, भगत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment