भोपाल । जिला आबकारी नियंत्रक दल द्वारा मुख़बिर की सूचना पर शहर में अलग अलग स्थानों की गई दबिश कारवाही नें हजारों रुपये की अवैध देशी शराब जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किए गए। कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी संजीव दूबे के मार्गदर्शन में आबकारी आबकारी नियंत्रक डी डी शुक्ला को सूचक से प्राप्त सूचना पर आबकारी टीम द्वारा जिले में बिना लायसेंस/परमिट के मदिरा संग्रहण और मदिरा चौरनयन करनें वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में तेजसिंह यादव से 400 पाव देशी मदिरा और जगदीश,सुनील, लम्बा खेड़ा( नया बायपास रोड पर) से385 पाव देशी मदिरा कुल 141 लिटर मदिरा जप्त किया गया,जिसकी कीमत लगभग 48000/रुपये है,आरोपियों को mp excise act की धारा 34(1)(2)के अंतर्गत,विधिवत कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी,श्री सजेंद्र मोरी, श्री अतुलकर,श्री गोपाल यादव,श्री जामोद,सुश्री चंदा सेन,श्रीमती सरिता चंदेल ,आबकारी उप निरीक्षक दिनेश उदैनिया,संजय जैन, अभिलाष पाठक, रमेश अहिरवार,बबीता भट्ट,प्रीति गायकवाड़,सीमा ,वर्षा उइके, ,मुख्य आबकारी/आबकारी आरक्षक,जिसमें बैरसिया की टीम भी उपस्थित थे,इस कार्यवाही में सुश्री चन्दा सेन,रमेश अहिरवार,श्रीमती प्रीति गायकवाड़,श्री सजेंद्र मोरी और श्री अतूल दुबे का सराहनीय योगदान रहा,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
Post a Comment