Madhya Pradesh

Indore : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Indore : मल्हारगंज पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 2 आरोपीयों को 37 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। वहीं, जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब 19 लाख रुपय बताई जा रही है।
बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 2 संदिग्ध व्यक्ति चार पहिया वाहन से थाना मल्हारगंज क्षेत्र के बड़ा गणपति चौराहे के पास में ब्राउन शुगर लेकर आ रहे हैं। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम राकेश सिंह चौहान और राम हनोतिया बताया।  फिलहाल, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने पुलिस बताया कि उज्जैन से उन्हें ये नशीला समान दिया गया था। अब पुलिस आरोपीयों द्वारा बताए गए व्यक्ति की तलाश करेगी और उसके पकड़े जाने पर और भी खुलासे होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button