Madhya Pradesh

अटल पथके फुटपाथ पर सात माह से खुले पड़े हैं 12-12 फीट गहरे गढ्ढे

भोपाल । शहर में स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा अटल पथ के आसपास विकसित किये जा रहे एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) प्रोजेक्ट के लिये सेपरेट बिजली लाईन बिछाने का काम बीते जनवरी माह से चल रहा है। इसके तहत सुभाष नगर फाटक के पास निर्माणाधीन 132 केवी विद्युत सब स्टेशन से प्लेटिनम प्लाजा तक 33 केवी मोनोपोल लाईन डाली जानी हैं, जो अटल पथ से सुभाष नगर फाटक तक 100 मोनोपोल के सहारे डाली जायेगी। स्मार्ट सिटी ने इन्हीं मोनोपोल के लिये बीते जनवरी से जगह-जगह गढ्ढे खोद रखे हैं। सात महीने बीत चुके हैं, अब तक एक भी मोनोपोल खड़ा नहीं हो पाया है। इधर जगह-जगह खुले पड़े 12-12 फीट तक गहरे गढ्ढे पैदल राहगीरों के लिये जान का खतरा बने हुये हैं।

आयोग ने मांगा जवाब 

करीब 138 करोड़ रूपयों के एबीडी प्रोजेक्ट को रोशन करने की प्लानिंग बारिश में मुंह बाए खड़ी है। सबसे खतरनाक गढ्ढा सीएम बंगले से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। फुटपाथों पर भी ऐसे कई गहरे गढ्ढे खुले पड़े हैं। जिम्मेदारों ने नागरिकों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये हैं। माामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल एवं महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button