प्रदेश भर में 1700 वन रक्षक बनेंगे वनपाल
ग्वालियर, खंडवा, इंदौर और शिवपुरी के बाद कल भोपाल वृत्त लेगा निर्णय
भोपाल। वनों की सुरक्षा में जुटे प्रदेश भर के वनरक्षकों को सरकार पदोन्नत करने लगी है। इसके बाद प्रदेश भर में करीब 1700 वन रक्षकों को वनपाल का दर्जा मिल जाएगा। ग्वालियर, खंडवा, इंदौर और शिवपुरी वनवृत्तों के बाद भोपाल वन वृत्त इस संबंध में कल निर्णय लेने जा रहा है। जिससे सीहोर, रायसेन, अब्दुल्लागंज, विदिशा, राजगढ़ और भोपाल वन मंडल में कार्यरत करीब 200 वनरक्षक पदोन्नति पाकर वनपाल बन जाएंगे।
मप्र वन कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर्ष 2016 से शासकीय कर्मचारियों की पदोन्नत पर रोक लगी होने के कारण वन विभाग के हजारों वनरक्षक बिना पदोन्नत के ही सेवानिवृत्त हो गए हैं। पदोन्नत में रोक के 6 साल बाद सरकार ने उच्च पद का प्रभार देने का निर्णय लिया है।
25 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश शासन ने वन विभाग में वन रक्षकों को उच्च पद वनपाल का प्रभार देने के आदेश जारी करे थे। ग्वालियर, खंडवा, इंदौर और शिवपुरी में सैकड़ों वन रक्षकों को उच्च पद वनपाल का प्रभार देने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। अब भोपाल संभाग में 200 रक्षकों को एक स्टार लगाकर उच्च पद वनपाल का प्रभार दिया जा रहा है।
उच्च पद का प्रभार मिलने से वन रक्षकों को पदोन्नति पद का सम्मान मिलेगा और बड़े कार्य क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा वन रक्षकों के अधिकारों में भी वृद्धि होगी। सरकार के इस फैसले का कर्मचारियों ने स्वागत किया है ।
One Comment