Uncategorized

नया खुलासा धर्मांतरण मामलों में: ‘कुरान पढ़कर जीत सकते हैं’… पहले जानबूझकर गेम हारा जाता था, फिर मनोविज्ञानी द्वारा नियंत्रित किया जाता हो

गाजियाबाद । ऑनलाइन गेमिंग एप फोर्टनाइट के माध्यम से धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद खान, जिसे बद्दो बेहद शातिर तरीके से जाना जाता है, युवाओं को फंसाने का काम करता था। जांच के दौरान साबित हुआ कि वह धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड है।

उन्होंने किशोरों को इस तरीके से प्रभावित किया कि पहले उन्हें ऑनलाइन गेम में हार जीतने का मौका नहीं दिया जाता था। फिर वह उन्हें कहता था कि कुरान की आयतें पढ़कर खेलें और जीतें। इस तरह, वह उनको धार्मिक विचारों को बदलने के लिए प्रभावित करके उनका धर्मांतरण करवा देता था। उन्होंने राजनगर के एक किशोर के साथ भी ऐसा ही किया।
ऑनलाइन गेमिंग एप फोर्टनाइट के जरिये धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो बेहद शातिर तरीके से युवाओं को फंसाता था। जांच में खुलासा हुआ कि बद्दो धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड है।

वह किशोरों को ऑनलाइन गेम में पहले हरवा देता था। फिर कहता था कि कुरान की आयत पढ़कर खेलो, जीत जाओगे। इस तरह किशोरों को बहकाकर उनका धर्मांतरण करवा देता था। राजनगर के किशोर के साथ भी ऐसा ही किया। किशोर घर से जिम जाने के लिए कहकर निकलता था और नमाज पढ़ने पहुंच जाता था।

2021 में शुरू हुई थी बातचीत
पूछताछ में बद्दो ने बताया कि फोर्टनाइट गेमिंग एप के जरिये 2021 में उसकी राजनगर के पीड़ित लड़के से उसकी जान पहचान हुई थी। उसके बाद दोनों डिकोड प्रणाली का इस्तेमाल करके फोन पर बात करने लगे। बीच में दोनों ने गेम खेलना बंद कर दिया था। लेकिन दिसंबर 2021 में वोलोरेंट के जरिए फिर गम खेलने की शुरुआत की।

गेम खेलते खेलते आइस बॉक्स के टारगेट पर पहुंचे। यहीं पर पहली बार धर्मांतरण को लेकर बातचीत हुई। इसी दौरान भगोड़े जाकिर नाईक के भाषणों पर चर्चा हुई। इससे पीड़ित प्रभावित होता गया और उसने इस्लाम के तरीके अपना लिए। पुलिस अब तक तीन किशोरों से पूछताछ कर चुकी है। तीनों ने एक ही तरीका बताया है।
धर्मांतरण गिरोह के सदस्य एक किशोर को शिकार बना रहने के बाद उसे मोहरा बनाकर अन्य किशोरों पर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बनाते थे।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अलीबाग से गिरफ्तार किए गए धर्मांतरण के मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो की गिरफ्तारी से धर्मांतरण के गिरोह के कई काले सच बाहर आ सकते हैं। गाजियाबाद का 17 साल का किशोर धर्मांतरण के लिए बद्दो का पहला टारगेट नहीं था, बद्दो कई और युवाओं का भी धर्मांतरण करा चुका है।

गिरफ्तारी के बाद स्थानीय थाने में मुंब्रा और गाजियाबाद की पुलिस के अधिकारी उससे देर रात तक पूछताछ करते रहे। पुलिस के मुताबिक, बद्दो किशोर से ऑनलाइन संपर्क के लिए लैपटॉप और मोबाइल का इस्तेमाल करता था। ऐसे में रिमांड पर लेकर पूछताछ के आधार पर उसके लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। इनकी जांच करने पर कई बड़े राज खुल सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button