सशस्त्र सीमा बल चंदुखेडी में रक्तदान शिविर आयोजित

भोपाल । सशस्त्र सीमा बल अकादमी चंदुखेडी में आज 14 जून 2023 बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में उप महानिरीक्षक एवं डॉ० रिकू डे, कमांडेंट (चिकित्सा), सशस्त्र सीमा बल अकादमी सोमित जोशी के साथ हमीदिया अस्पताल भोपाल के साझा सहयोग से एक रक्तदान शिविर अकादमी चिकित्सालय में आयोजित किया गया।
रक्तदाता दिवस मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2004 में की थी, तब से हर वर्ष रक्तदान को बढ़ावा देने एवं रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 14 जून को रक्तदाता दिवस के रूप मनाया जाता है। इस वर्ष रक्तदाता दिवस की थीम है “रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करों एवं अक्सर साझा करों ।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक / कार्यवाहक निदेशक, सशस्त्र सीमा बल अकादमी भोपाल सोमित जोशी, कमांडेंट ( प्रशिक्षण) सशस्त्र सीमा बल अकादमी अजीत सिंह राठौड़, तथा 39 अन्य कार्मिकों ने कुल 41 यूनिट रक्तदान किया गया।