
भोपाल । थाना प्रभारी हनुमानगंज निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए नकबजनी के प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी कर मोबाईल व नगदी रूपये बरामद किये हैं।
फरियादी शेखर चंदवानी ने सोमवार 12 जून 2023 को आरोपी मोहित के विरूद्ध दुकान के ताले तोडकर चोरी करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना हनुमानगंज में अप.क्र. 363/23 धारा 457,380,511 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले मे आरोपी मोहित त्यागी विदिशा की गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आलाजर एवं दुकान के ताले तथा मो.सा. एम.पी. 40 जेड.बी.1408 बरामद की गई है ।
इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर, उनि. राघवेन्द्र सिंह सिंकरवार, सउनि. मोहम्मद यासीन, प्र.आर.2965 राजेन्द्र बामनिया, प्र.आर.239 कृष्णपाल सिंह, आरक्षक.28 अवधेश यादव, आर.3217 विनोद बघेल आर. आशीष वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।